Ticker

6/recent/ticker-posts

मुल्तानी मिट्टी के फायदे व नुकसान (multani mitti ke fayde our nuksan in hindi)



 
मुल्तानी मिट्टी के फायदे व नुकसान multani mitti ke fayde our nuksan in hindi    

                       
Multani soil

मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग भारत में कई यूगो से इस्तेमाल किया जा रहा है । इससे त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। मुल्तानी मिट्टी हाइड्रेटेड और एलुमिनियम का रूप माना जाता है । मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग बड़े-बड़े कंपनियों में आयुर्वेदिक प्रोडक्ट बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग होता है । 

मुल्तानी मिट्टी क्या है

मुल्तानी मिट्टी एक प्रकार की औषधि मिट्टी है। इसका उपयोग बहुत प्राचीन समय से त्वचा बालों के लिए स्वास्थ्य के लिए गांव एवं इंसान इत्यादि के लिए किया जाता है। ब्रिटेन में इसे उन उद्योगों में प्रयोग किया जाता है। मुल्तानी मिट्टी शरीर के सभी अशुद्धियों को साफ करने में बहुत फायदेमंद है।और उसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते हैं । मिट्टी का प्रयोग कई बड़ी-बड़ी कंपनियां ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने के लिए इसका उपयोग करती हैं।यह मिट्टी बाजारों में भी आसानी से उपलब्ध हो जाती है ।यह मिट्टी से स्किन प्रॉब्लम पिंपल्स प्रॉब्लम दाग धब्बे ऑयली स्किन इत्यादि जैसे रोगों को आसानी से इस मिट्टी इस मिट्टी द्वारा ठीक किया जा सकता है।इस मिट्टी का प्रयोग बालों के लिए बहुत फायदेमंद  है ।यह स्क्रीन की किसी भी प्रॉब्लम के लिए भी बहुत फायदेमंद है। 

स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी के फायदे

👉 मुल्तानी मिट्टी चेहरे के सफेद दाग व काले धब्बे को साफ कर देती है। 
👉 यदि चेहरे में ऑयल आता है। तो मुल्तानी मिट्टी का लेप बनाकर चेहरे में इस्तेमाल किया जा सकता है। ताकि चेहरे के ऑयल को जड़ से खत्म किया जा सकता है। 
👉  multani mitti face pack for pimples  जब चेहरे में पिंपल्स हो तो मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करें। मुल्तानी मिट्टी से मुंहासे या पिंपल्स बहुत जल्द ठीक हो जाते हैं। 
मुल्तानी मिट्टी के फायदे 













👉 मुल्तानी मिट्टी चेहरे की सभी अशुद्धियों को साफ कर ती है यह एक बेहतरीन स्किन टोनर है। 
👉 चेहरे की झाइयों को मिटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी बहुत कारगर है। 

  multani mitti for hair मुल्तानी मिट्टी के फायदे बालों के लिए

👉 बालों के झड़ने की प्रॉब्लम को मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करके बंद किया जा सकता है।
👉आंवला के रस के साथ मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर पैक बनाइए । इससे बालों में प्राकृतिक चमक आती है। 
👉 यदि आप चाहते हैं। की बाल काले और घने हो तो मुल्तानी मिट्टी का हेयर मास्क लगाएं। 
👉 रूसी को दूर करने के लिए मेथी के बीजों से एक बेस्ट बनाएं इसमें नींबू का रस और मुल्तानी मिट्टी मिलाए बालों को धोने से पहले 30 मिनट के लिए छोड़ दें। 
👉 रूखे बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी दही ,शहद, चुने का रस इन चारों सामग्रियों को मिलाइए एक पेस्ट के रूप में और और बालों पर लगाइए। और 20 मिनट बाद इसे शैंपू से धो लें। 

मुल्तानी मिट्टी के नुकसान
            मुल्तानी मिट्टी के तो वैसे ब्यूटी के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं।इसके कई फायदे भी होते हैं।किंतु आपको बता दें कि इसके कोई खास नुकसान भी नहीं होते है। 
अधिकांश लोग इसके बारे में सोच कर इसका उपयोग करने से घबराते हैं।मुल्तानी मिट्टी दरअसल एक प्रकार की नेचुरल मिट्टी होती है। जिसमें भरपूर मात्रा में औषधीय गुण मौजूद होते हैं।इसलिए यह स्किन को बहुत सारे फायदे पहुंचाने का काम करती है।लेकिन बता दे मुल्तानी मिट्टी से आपको कई नुकसान भी हो सकते हैं।इसे इस्तेमाल करने वाली गलतियों से आइए जानते हैं उन गलतियों को और नुकसान को। 
👉 मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल उचित है। कि स्किन के ऊपर ही किया जाना चाहिए। 
👉 मुल्तानी मिट्टी का उपयोग अधिक मात्रा में स्किन पर ना करें अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने से फाइल लाइन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। 
👉 मुल्तानी मिट्टी की तासीर ठंडी होती है।इसलिए अगर आपको सर्दी खांसी जैसी समस्याएं हैं तो इसका उपयोग ना करें। 
👉 अगर आपकी त्वचा उलझन से भरी है तो मुल्तानी मिट्टी आपके लिए सही नहीं है।क्योंकि इससे चेहरा सुखी और बेजान हो सकता है।अगर चेहरे को रूखे और बेजान होने से बचाना चाहते हैं।तो दूध और बादाम को मिलाकर उपयोग करें। 
               

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ