Ticker

6/recent/ticker-posts

कील मुंहासे को कैसे दूर करें

 कील  मुंहासे को दुर कैसे कंरे 


 कील मुंहासे हटाने के घरेलू उपाय 

                हम आपको बतायेंगे की मुंहासे और कील हटाने के घरेलू उपाय। जिस प्रकार चेहरे पर कील मुंहासे होने से  चेहरे की चमकती त्वचा और खूबसूरती तथा चेहरे का निखार खराब हो जाता है इस कारण लोगों को असहनीय दर्द से होकर गुजरना पड़ता है कील मुंहासे और अन्य प्रकार की फुंसियां गर्मी के दिनों में ज्यादा होने की संभावना रहती है क्योंकि गर्मी के दिनों में धूप के कारन,चेहरे से तेल निकलना, धूल के कारण, इत्यादि कारणों से चेहरे पर दाग धब्बे हो जाते हैं जिससे लोगों को बहुत दर्द से जूझना पड़ता है। 

जब हमें कील और मुंहासे जैसे रोग हो जाते हैं तो हमें रोजाना अधिक से अधिक मात्रा में पानी पीना चाहिए ताकि हमारे शरीर का रक्त साफ हो। 

मुंहासे और कील हो जाने पर हमारी त्वचा पर दाग धब्बे होने की संभावना रहती है जिस से बचने के लिए हमें उन  पिंपल्स फुंसियों कील को किसी भी प्रकार से नोचना नहीं चाहिए यदि हम किसी भी तरह से नौचते हैं पिच करते हैं तो हमेशा के लिए दाग धब्बे रहने की संभावना रहती है। 

किन्तु लोगों को मुंहासे और कील से छुटकारा पाने के लिए कुछ कुछ विश्वसनीय उपाय हैं इन उपायों को करके मुंहासे और कील दूर किए जा सकते हैं ।मुंहासे के दाग हटाने के उपाय


कील मुहांसों को दूर करने के लिए घरेलू उपाय

1👉  नीम की पत्ती का लेप चहरे पर चेहरे पर लगाये। यह मुंहासे और कील  दुर करने में प्राचीन काल से ही कारगर माना गया है। क्योंकि नीम में एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं । इस लेप का प्रयोग करने के बाद शुद्ध ठंडे पानी से धो लें। चेहरे की किलो का इलाज

2👉 मुहांसों को दूर करने के लिए जायफल और गाय का दूध मिलाकर मुंहासों पर लेप करें

3👉 कील मुहांसों को दूर करने के लिए एलोवेरा भी बहुत फायदेमंद होता है एलोवेरा चेहरे पर निखार आता है। इसलिए चेहरे पर एलोवेरा लगाएं या कील मुहांसों के लिए महत्वपूर्ण घरेलू उपाय है । 

4👉 पिंपल्स को खत्म करने के लिए बर्फ का भी इस्तेमाल किया जाता है बर्फ के टुकड़े को कॉटन के कपड़े मे रखकर मुहासे की हल्के हल्के से मसाज किया जाए तो ठीक किया जा सकता है दिन में तीन से चार बार 4 से 5 दिन तक किया जाए तो कील और मुंहासे होना बंद हो जाते हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ