Ticker

6/recent/ticker-posts

पथरी का देसी इलाज बताइए

पथरी का देसी इलाज बताइए

            हेलो दोस्तों देश में बहुत लोगों को पथरी की बीमारी की समस्या है।अधिकतर यह बीमारी व्यक्ति के खानपान की वजह से होती है।पथरी होने का मुख्य कारण अपने शरीर के यूनिन में मौजूद नमक और खनिज अन्य तत्व के संपर्क में आ जाते हैं। जिस कारन उनका अकार बडा होने लगता है। पथरी यानी किडनी व शरीर के हिस्से में स्टोन बन जाने की समस्या है। पथरी बीमारी का घरेलू इलाज कई लोगों को पथरी की बिमारी हो जाती हैं। तो यहाँ तक की मरीज को सर्जरीे तक करवाना पडता है। 
पथरी की बीमारी होने के संकेत
किडनी मे पथरी होने पर पेशाब मे दर्द होता है।और पेशाब बदबू मारती है। कमर मे और उसके निचले हिस्से में बराबर दर्द बना रहता है। ये भी पथरी के संकेत हैं। 

पथरी क्या होती है 

पथरी एक प्रकार से बहुत गंभीर बीमारी है। जिसमें शरीर के कुछ अंग जैसे किडनी या गॉलब्लैडर के अंदर कुछ पत्थर जैसे तत्व जमा हो जाते हैं जिनका आकार धीरे-धीरे बड़ा हो जाता है जिस कारण व्यक्ति को बहुत कष्ट होता है तथा मरीज के पेशाब करते समय समस्या होती है। इसे ठीक करने के लिए अक्सर डॉक्टर ऑपरेशन करने की सलाह देते हैं। 

पथरी की बीमारी से क्या क्या परेशानियां होती हैं

वैसे तो अधिकतर किडनी स्टोन किडनी में ही फंसे रहते हैं। और इनका आकार जब धीरे-धीरे बड़ा होते हैं ।पथरी का इलाज बताइए घरेलू नुस्खा तो यह मूत्र मार्ग के अनेक भागों में अटक जाते हैं जिससे संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है यूरिन पास होने में दिक्कत होती हैं और किडनी स्टोन के कारण पेट में बहुत दर्द होता है जिससे मरीज को बहुत कष्ट होता है परेशानियां होती हैं इस बीमारी का इलाज ठीक समय हो जाए तो इस मरीज की समस्याएं दूर हो सकती है 

पथरी की बीमारी से बचने के लिए हम आपको घरेलू उपचार बताए हैं । 

👉 आम के पत्तों को तोड़कर छांव में सुखाएं और उन्हें पीसकर नियमित रूप में सुबह बासी पानी के साथ सेवन करें ऐसा रोजाना करने से पथरी की बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है। 
👉 केले से पथरी का इलाज जिस व्यक्ति को पथरी की बीमारी से गुजर रहा है । उसे केले का बहुत अधिक मात्रा में सेवन करना चाहिए । क्योंकि केले में विटामिन बी का प्रमुख स्रोत है जो आक्जेलेट क्रिस्टल को बनने से रुकता है। व  आट्जेलिक अम्ल को विखंडित कर देता है। 
👉 पथरी के दर्द को जड़ से खत्म कैसे करें दूध व बादाम का प्रतिदिन सेवन करने से पथरी की बीमारी होने की संभावना कम रहती है। 
👉 जो व्यक्ति पथरी की बीमारी से पीड़ित है । उससे अधिक मात्रा में प्याज का सेवन प्रतिदिन करें। 
👉 पानी प्रतिदिन अधिक से अधिक मात्रा में पिए। 

1. नींबू से पथरी का इलाज
2. कौड़ी से पथरी का इलाज
3. पथरी की दवा पतंजलि
4. पथरी का होम्योपैथिक इलाज

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ